भाजपा की बैठकों में होंगे शामिल
जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार 27 मार्च को जोधपुर आएंगे। जोधपुर प्रवास के दौरान वे भाजपा जोधपुर शहर एवं देहात की बैठकों में शामिल होंगे। शेखावत शनिवार को कोलकाता से सुबह करीब 10.30 बजे जोधपुर एयर पोर्ट पहुंचने के बाद जोधपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन सभागार में भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर की जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे भाजपा जोधपुर देहात की जिला कार्य समिति की बैठक में जाएंगे। इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।