विद्याश्रम के एनसीसी कैडेट्स की माइक्रोलाइट ट्रेनर एयरक्राफ्ट वायरस SW80 की प्रारंभिक कक्षाएं

जोधपुर,एयरविंग का प्रत्येक केडेट एयरोप्लेन व फ्लाइंग के प्रति जिज्ञासा रखता है। उनकी इसी संतुष्टि के लिए आज तीन चयनित कैडेट्स सार्जेंट प्रियदर्शिनी जोधा, फ्लाइट केडेट टिया चौहान और केडेट राजशेखर को एयर फोर्स स्टेशन का दौरा करवाया गया।

वहां उन्होंने ट्रेनर एयरक्राफ्ट वायरस एसडव्लू 80 की एयरो डायनामिक्स की जानकारी प्राप्त की। वहां एक वरिष्ठ केडेट ने उनको फ्लाइंग के मूलभूत नियमों, एयरक्राफ्ट्स के बेसिक टूल्स एवं उपकरणों के साथ ही उनके मैकेनिज्म की भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्याश्रम प्राचार्या डॉ भारती स्वामी ने बताया कि आने वाले समय में इन कैडेट्स को इसी एयरक्राफ्ट्स में कमांडिंग ऑफिसर, ग्रुप कैप्टन निशांत शर्मा के साथ को-पायलट के रूप में मेडन फ़्लाइट (प्रथम उड़ान) भरने का अवसर प्राप्त होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *