शास्त्रीनगर पुलिस ने धारदार चाकू के साथ दो को पकड़ा

जोधपुर(डीडीन्यूज),शास्त्रीनगर पुलिस ने धारदार चाकू के साथ दो को पकड़ा। शास्त्रीनगर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

थानाधिकारी जुल्फीकार के अनुसार पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश,डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल,एडी सीपी रोशन मीणा के निर्देश पर शहर में अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से घंटाघर मच्छी मार्केट निवासी इलियास उर्फ भंडारिया पुत्र अब्दुल सलीम व धानमंडी मेडती गेट उदयमंदिर निवासी जाकिर हुसैन पुत्र इंसाफ को क्षेत्र में घूमते पकड़ा। दोनों की तलाशी के दौरान धारदार चाकू मिले। इस पर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किए गए।

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन

उन्होंने कहा कि आरोपी इलियास उर्फ भण्डारिया का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पूर्व में सदर बाजार,सरदारपुरा व कोतवाली थानों में कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें लूट,चोरी, मारपीट व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।