seven-died-in-various-road-accidents

विभिन्न सड़क हादसों में सात की मौत

जोधपुर,कमिश्ररेट में विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में दो दिनों में हुई सड़क़ दुर्घटनाओं में सात लोगों की जान चली गई। पुलिस ने कार्रवाइयां कर शव उनके परिजन को सुपुर्द किए। मामले दर्ज कर वाहनों की तलाश आरंभ की गई है।

मथानिया पुलिस ने बताया कि मीनों की ढाणी चेराई ओसियां निवासी भगवानाराम पुत्र हमीराराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसका पुत्र दिलीप अपनी बाइक से घेवड़ा रोड़ तिंवरी के पास से निकल रहा था। तब एक ट्रक चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसके पुत्र दिलीप की मौता हो गई। मथानिया पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन के सुपुर्द किया।

इसी तरह चाखू घंटियाली निवासी भैराराम पुत्र आदूराम मेघवाल ने मथानिया पुलिस को बताया कि उसका भाई मदनलाल अपनी बाइक लेकर नेवरा रोड से निकल रहा था। एक ट्रक के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल होने पर एंबुलेंस 108 की मदद से जोधपुर भेजा गया। मगर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इधर कुड़ी पुलिस ने बताया कि हनुमानदड़ी झालामंड निवासी अमाराम पुत्र भूराराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री प्रियंका रात दस बजे लक्की स्कूल कुड़ी भगतासनी से निकल रही थी। तब एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे मेें घायल उसकी पुत्री प्रियंका की अस्पताल में मौत हो गई।

जबकि बनाड़ थाने में डांगियवास के अकथली निवासी बाबूराम पुत्र पूसाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई अकथली निवासी 26 साल का भैराराम पुत्र झूमरराम मेघवाल अपनी बाइक पर रेलवे फाटक भोपालगढ-केतड़ी रोड से निकल रहा था। तब एक ट्रेक्टर के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसकी उपचार के बीच मौत हो गई।

इधर राजीव गांधी नगर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल प्रहलादराम ने बताया कि पोपावास स्थित सारणों का बास निवासी 55 साल का आइदानराम जाट और उसका पुत्र रमेश अपनी बाइक से गांव की तरफ आ रहे थे। तब केरू पेट्रोल पंप के सामने रांग साइड से आई लोक परिवहन की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आइदानराम की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र रमेश घायल हो गया। घटना में मृतक के रिश्तेदार प्रेमाराम जाट की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

बिसलपुर डांगियवास हाल सांसी कॉलोनी रातानाडा निवासी राजेश पुत्र नैनाराम सांसी ने एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपनी माता 45 साल की कमला सांसी के साथ स्कूटी पर छोटा बालाजी शिकारगढ नाका नंबर 6 से निकल रहा था। तब एक बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। इस पर उसके पैर में फ्रेक्चर हो गया। उसकी माता कमला की मथुरादास माथुर अस्तपाल में उपचार के बीच मौत हो गई। हैडकांस्टेबल रामखिलाड़ी ने बताया कि राजेश अस्पताल में भर्ती है बाइक पर रिटायर्ड कर्नल थे जो खुद भी हादसे में घायल हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews