सात दिवसीय संस्कृत व्याकरण का लगेगा निःशुल्क शिविर

  • 25 से 31 दिसम्बर तक गांधी मैदान के पास बीएम लाॅ काॅलेज में लगेगा शिविर
  • संस्कृत व्याकरण की आरंभिक कठिनाईयों का होगा समाधान
  • जोधपुर के संस्कृत व्याकरण और भाषा विद्वान निःस्वार्थ सेवाएं देंगे

जोधपुर,सात दिवसीय संस्कृत व्याकरण का लगेगा निःशुल्क शिविर। श्रीरामकृष्ण भक्त संघ, जोधपुर द्वारा संस्कृत व्याकरण प्रवेश का एक सप्त दिवसीय शिविर 25 से 31 दिसम्बर तक गांधी मैदान के पास बीएम लाॅ काॅलेज में निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – फ्री पटाखे नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट,केस दर्ज

आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ. हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह सप्त दिवसीय शिविर इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें राष्ट्रपति से सम्मानित एवं पुरस्कृत बिलासपुर छत्तीसगढ़ की विदुषी माता पुष्पा दीक्षित द्वारा पुनर्प्रतिष्ठित पाणिनीय पौष्पी प्रक्रिया से अध्यापन एवं अभ्यास करवाया जायेगा। जिससे अध्येताओं को संस्कृत व्याकरण में बहुत ही सहज एवं सुगम प्रवेश होगा।

संस्कृत व्याकरण में प्रवेश की आरंभिक सभी कठिनाईयों का इस शिविर में समाधान किया जाएगा। शिविर में जोधपुर से बाहर सम्पूर्ण भारत के अनेक गुरुकुलों और महाविद्यालयों के अध्येताओं को जोड़ने की योजना है। देश के कुछ आईआईटी जहां संस्कृत व्याकरण पर महत्वपूर्ण शोध चल रहा है,को भी शिविर से जोड़ने की योजना है।

डाॅ.हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जोधपुर में संस्कृत व्याकरण और भाषा पर कार्य करने वाले सभी विद्वान इस कार्य के लिए अपनी समर्पित निःस्वार्थ सेवाएं देंगे। अध्येताओं के लिए गुगल फार्म के द्वारा पंजीकरण करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

शिविर सम्पूर्ण दिन प्रातः 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा। डाॅ. हरिसिंह ने इस अवसर पर आह्वान किया कि जोधपुरवासी घर बैठे प्राप्त इस संस्कृत व्याकरण में प्रवेश के अवसर का लाभ उठाएं। शिविर में भाग लेने वाले अध्येताओं के लिए नियमित संस्कृत व्याकरण पठन- पाठन हेतु निःशुल्क कक्षाएं शिविर अवधि के बाद नियमित संचालित की जाएगी।