ट्रेफिक सिग्नल पर भिक्षावृति से सात बच्चे मुक्त

जोधपुर, शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल पर छोटे बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने की कवायद लगातार जारी है। बुधवार को सात बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवा कर बाल सुधार गृह भिजवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निर्मला विश्नोई ने बताया कि इस अभियान के तहत सात बच्चों का रेस्क्यू किया गया, जिन्हें फिर संप्रेक्षण गृह भिजवाया गया।

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशानुसार मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी सुरेश पोटलिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें 19 जुलाई को 30 बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इसी अभियान के तहत रातानाडा क्षेत्र के चार खंभा से दो नाबालिग का रेस्क्यू किया गया, एएसआई भंवरलाल ने शास्त्री सर्किल से एक बालिका, डीपीएस चौराहे व आखलिया चौराहे से दो-दो नाबालिग का रेस्क्यू किया गया। इन सातों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से सभी को बाल संप्रेक्षण गृह भिजवाया गया।

ये भी पढें – सकारात्मक सोच से खुलते हैं जीवन में सुख के सारे दरवाजे- ललितप्र

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts