जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने एक बयान में कहा है कि पिछले दिनों भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश में नकारात्मक राजनीति का माहौल बनाया। वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां राजस्थान सरकार पक्ष, विपक्ष और समाज के सभी तबकों को साथ लेकर काम कर रही है वहीं भाजपा के नेता प्रदेश की राजनीति का स्तर गिराने वाले बयान दे रहे हैं। गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा नेताओं द्वारा राजस्थान सरकार के कोविड प्रबंधन और सरकार के भविष्य को लेकर अनर्गल बयानबाजी की थी। सरकार ने कोविड महामारी के दौर में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कर्मचारी संगठनों, सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं को भी साथ लेकर काम किया। विपक्षी दल द्वारा की जा रही नकारात्मक राजनीति से जनता में विपक्ष के प्रति रोष का माहौल है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्य बीजेपी के कई वरिष्ठ नेतओं ने बयान दिया कि आने वाले समय में राजस्थान में सरकार गिर जायेगी। गुलाबचंद कटारिया का बयान था राजस्थान में छह महीने में सरकार गिर जाएगी। अरुण चतुर्वेदी का बयान था आने वाले समय में प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे। अर्जुन राम मेघवाल ने भी कहा कि राजस्थान में सरकार डगमगाने लगी है। भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कहा था कि पैसे के खातिर विधायक सरकार को छोड़कर कभी भी जा सकते हैं। ऐसे बयान भाजपा की लोकतंत्र विरोधी सोच को उजागर करते हैं। गहलोत ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से स्पष्ट होता है कि वे धनबल और बाहुबल के पर राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है।