Doordrishti News Logo

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने एक बयान में कहा है कि पिछले दिनों  भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश में नकारात्मक राजनीति का माहौल बनाया। वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां राजस्थान सरकार पक्ष, विपक्ष और समाज के सभी तबकों को साथ लेकर काम कर रही है वहीं भाजपा के नेता प्रदेश की राजनीति का स्तर गिराने वाले बयान दे रहे हैं। गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा नेताओं द्वारा राजस्थान सरकार के कोविड प्रबंधन और सरकार के भविष्य को लेकर अनर्गल बयानबाजी की थी। सरकार ने कोविड महामारी के दौर में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, कर्मचारी संगठनों, सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं को भी साथ लेकर काम किया। विपक्षी दल द्वारा की जा रही नकारात्मक राजनीति से जनता में विपक्ष के प्रति रोष का माहौल है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्य बीजेपी के कई वरिष्ठ नेतओं ने बयान दिया कि आने वाले समय में राजस्थान में सरकार गिर जायेगी। गुलाबचंद कटारिया का बयान था राजस्थान में छह महीने में सरकार गिर जाएगी। अरुण चतुर्वेदी का बयान था आने वाले समय में प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे। अर्जुन राम मेघवाल ने भी कहा कि राजस्थान में सरकार डगमगाने लगी है। भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने कहा था कि पैसे के खातिर विधायक सरकार को छोड़कर कभी भी जा सकते हैं। ऐसे बयान भाजपा की लोकतंत्र विरोधी सोच को उजागर करते हैं। गहलोत ने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से स्पष्ट होता है कि वे धनबल और बाहुबल के पर राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है।

Related posts:

महिला पुलिस कर्मियों की समग्र स्वास्थ्य जांच

October 26, 2025

पंचायत समिति सदस्य पर हमले का जताया विरोध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

October 26, 2025

रोगियों को उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता-प्रो शुक्ल

October 25, 2025

शनिवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

October 25, 2025

जैसलमेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

October 25, 2025

कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पीटल में माकड्रिल

October 25, 2025

राज्य सरकार पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हरसम्भव कदम उठा रही है-डॉ बैरवा

October 25, 2025

संदिग्ध हालात में बीमार महिला की अस्पताल में मौत

October 25, 2025

खेत में काश्तकारी कर रहे कृषक से मारपीट,चोटिल हुआ

October 25, 2025