सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के स्वत्व प्रपत्र शीघ्र भिजवाएं

जोधपुर, राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारी जो वित्तीय वर्ष 2022-23 के मध्य सेवानिवृत होने वाले हैं उनकी राज्य बीमा पॅालिसी 01 मार्च-2023 को परिपक्व होगी इसके लिए आहरण वितरण अधिकारी अपने अधीन बीमेदारों के स्वत्व प्रपत्र शीघ्र ही बीमा कार्यालय को प्रेषित करें ताकि समय भुगतान की कार्यवाही की जा सके।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक डॉ प्रेम सिंह ने बताया कि 01 अप्रेल-2022 को जोधपुर शहर एवं ग्रामीण के लगभग 1 हजार 275 कार्मिकों की बीमा पॅालिसियों के भुगतान जारी किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया कि इस वर्ष से बीमा विभाग दावे की प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से एसआईपीएफ के न्यू पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्लेम फॅार्म के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों जिसमें मूल पॅालिसी बॅाण्ड व प्रथम से अंतिम कटौती तक की प्रमाणित पास बुक को स्केन कर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि बीमेदार अगर अपनी बीमा पॅालिसी को एक वर्ष निरन्तर जारी रखना चाहते हैं तो वे अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से विकल्प पत्र भरकर बीमा कार्यालय को भिजवायें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews