आर्य समाज में शादी के लिए निकले गहनों व रुपयों से भरा बैग पार्किंग में गिरा 

आर्य समाज में शादी के लिए निकले गहनों व रुपयों से भरा बैग पार्किंग में गिरा

महिला हैड कॉन्स्टेबल मंजू मेहता ने बैग दुल्हन के परिजनों को किया सुपुर्द

जोधपुर, कलेक्ट्रेट पार्किंग में ज्वेलरी व रुपए से भरा बैग लावारिस पड़ा दिखा तो महिला हैड कांस्टेबल मंजू मेहता सुरक्षित अपने पास रख लिया। उन्होंने उस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की लेकिन सही मालिक नहीं मिला, तब बैग के मालिक का इंतजार किया कुछ ही देर बाद कुछ महिलाएं व नई नवेली दुल्हन वहां पर अपना बैग ढूंढ रही थी, महिला हैड कॉन्स्टेबल ने बैग के बारे में जानकारी मांगी और बैग में क्या-क्या सामान है उसकी पूरी जानकारी लेने के बाद उनकी आईडी चेक कर महिलाओं को बैग सुपुर्द किया। परिवार के सभी लोगों ने महिला हैड कॉन्स्टेबल की ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया। बैग नहीं मिलता तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाता, इसमें ज्वेलरी व रुपए थे।

जोधपुर के नागोरी गेट क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार अपने बेटी की शादी आर्य समाज में करने के लिए कोर्ट में वकील के पास आया था उस दौरान परिवार शादी की खुशियों में व्यस्त था उसी दौरान एक महिला का ज्वेलरी व रुपए से भरा बैग पार्किंग में ही छूट गया। वकील के पास पहुंचने पर उन्हें याद आया कि उनका बैग कहां है क्योंकि दुल्हन के गहने भी बैग में ही थे वहां से भागे और उस जगह पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी गाड़ी रखी थी वहां पर तलाश कर रहे थे उसी दौरान महिला हैड कॉन्स्टेबल ने उनको देखा और उनसे पूछताछ की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके बैग में गहने व रुपए हैं महिला हैड कांस्टेबल मंजू मेहता ने उस परिवार को सुपुर्द किया गया बैग मिलने से परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts