राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर में सेमिनार का आयोजन
जोधपुर,राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के तत्वाधान में अकादमिक वर्ष 2021-22 में प्रथम सेमिनार का आयोजन रविवार प्रातः 10 बजे राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया।
प्रभारी अधिकारी वर्कशॉप,सेमिनार जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की अध्यक्षता में इस सेमिनार का आयोजन हुआ।
सेमिनार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला राघवेंद्र काछवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोतरा प्रकाश काकड़ा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैसलमेर रविंद्र कुमार के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री एवं राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि सेमिनार में राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा निर्धारित विषय भरण पोषण एवं परक्राम्य लिखित अधिनियम से संबंधित प्रावधानों पर चर्चा की गई। जिस पर समस्त अधिकारियों ने इस विषय पर विचार विमर्श किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews