पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न

विधानसभा चुनाव-2023

जोधपुर,पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के सफल,शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न करने के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का दूसरा प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शाखा की प्रभारी अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु डॉ.अंशु प्रिया ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार संचालित इस प्रशिक्षण में मंगलवार को प्रशिक्षण स्थलों पर 300 महिला मतदान अधिकारियों तथा करीब 100 दिव्यांग मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें – टनल के अंदर 6 इंच की पाइपलाइन डालने में मिली सफलता

प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग मतदान बूथ तथा 8 महिला मतदान अधिकारी बूथों की स्थापना की जानी है।डॉ अंशु प्रिया ने महिला प्रशिक्षणार्थियों से वार्ता की तथा प्रशिक्षण और भोजन के बारे में फीडबैक लिया। महिला एवं दिव्यांग मतदान अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में उनका सहयोग पूर्णरूप से रहेगा।
प्रशिक्षण स्थल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिलका शास्त्री नगर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूसरा पुलिया दोनों प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षण शाखा की प्रभारी और सहायक प्रभारी एडीएम ग्रामीण ओपी मेहरा, समन्वयक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रफ़ीक खान, समन्वयक प्रधानाचार्य राजेश डी पुरोहित ने प्रशिक्षण में उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews