एसडीआरएफ ने एमडीएमएच में आपात स्थितियों से निपटने का दिया प्रशिक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज),एसडीआरएफ ने एमडीएमएच में आपात स्थितियों से निपटने का दिया प्रशिक्षण। राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ)ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया।
कश्मीर पहलगाम हमले के बाद अब देश भर में सुरक्षा एजेंसियां ने आपात स्थिति से निपटने को लेकर प्रशिक्षण शुरू कर दिए है। चाहे अग्निशमन विभाग,चिकित्सा विभाग,पुलिस प्रशासन और अन्य देश भर में सरकारी विभाग आपातकाल निपटने की स्थिति में लगातार अपने-अपने राज्यों में और प्रत्येक जिलों में आपदा के समय कैसे बचा जाए इसका प्रशिक्षण देने लगे हैं।
बस में लगी आग सवारियों में अफरा-तफरी,यात्री सुरक्षित
बुधवार को संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में एसडीआरएफ का दल वहां पहुंचा। नर्सिंग स्टाफ के साथ मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित मौजूद थे।
स्टाफ को बताया गया कि अगर आपदा जैसी स्थिति होती है तो उसे कैसे निपटा जाए और किस प्रकार मरीजों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएं इसके लिए प्रशिक्षित किया गया।
आज एसडीआरएफ की टीम के साथ अस्पताल प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही। साथ में मरीजों के परिजन की भीड़ भी उमड़ी और उन्होंने भी सीखा कि अगर ऐसी स्थिति होती है उसमें किस तरह का बचाव कार्य किया जाता है।