फूड़ पॉइजनिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम
- एमडीएम में भर्ती विद्यार्थियों की हालत ठीक
- फूड़ सेंपलिंग तथा विभागीय जांच की कार्यवाही जारी
जोधपुर,फूड पाइजनिंग की शिकायत के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी 14 छात्रों के स्वास्थ्य में सुधार है और फिलहाल वे डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में हैं। फूड के सेंपल लिए जाने के साथ ही इस बारे में जांच की कार्यवाही की जा रही है।
डॉ.भीमराव अम्बेडकर छात्रावास, भगत की कोठी में फूड पॉइजनिंग से छात्रों के बीमार होने की सूचना पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल मौके पर पहुंची और छात्रों से बातचीत कर इस बारे में जानकारी ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास भी उनके साथ थे।
ये भी पढ़ें- अंबेडकर छात्रावास के एक दर्जन बच्चों को फ़ूड पॉइजनिग
उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल ने अस्पताल में भर्ती छात्रों की कुशलक्षेम पूछी और डॉक्टरों से चर्चा कर चिकित्सा की जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि अम्बेडकर छात्रावास में फूड पॉइजनिंग की सूचना प्राप्त होते ही छात्रावास पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई और प्रभावित छात्रों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की पूरी जांच की है और इनमें से कोई भी गंभीर हालत में नहीं है। सभी का स्वास्थ्य लगभग ठीक है। बच्चे चिकित्सकों की देखरेख में हैं और जिला प्रशासन इनकी लगातार मोनिटरिंग कर रहा है। इसके कारणों की जांच भी कर रहे हैं।
इस बारे में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि अम्बेडकर छात्रावास,भगत की कोठी की इस घटना की विभाग द्वारा जांच कराई जाएगी। खाने की गुणवत्ता को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सेंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती बच्चे स्वस्थ हैं और फिलहाल डॉक्टरों में ऑब्जर्वेशन में हैं। उप निदेशक अनिल व्यास छात्रावास अधीक्षक एवं अन्य कार्मिकों के साथ अस्पताल में उपस्थित हैं। छात्रों के परिजन भी एमडीएम में मौजूद हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews