स्काउट्स-गाइड्स ने ग्रीष्म काल में किये सेवा कार्य

जोधपुर, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के स्काउट्स-गाइड्स, कब्स-बुलबुल एवं रोवर्स-रेंजर्स ने ग्रीष्म काल में कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए घर पर एवं विद्यालय परिसर में स्काउट-गाइड गतिविधियों को मूर्त रूप देते हुए पौधरोपण का कार्य किया। संस्था प्रधान ने बताया कि उन्होंने पौधों को पानी, पंछियों को चुग्गा पानी एवं राहगीरों को मास्क वितरण का कार्य किया। स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापत के मार्गदर्शन में रोवर सौरभ प्रजापत, रेंजर लक्षिता प्रजापत, स्काउट मोहित प्रजापत एवं कार्तिक प्रजापत, कब लक्ष्य चैधरी ने उक्त कार्य को मूर्त रूप दिया।

ये भी पढ़े :- अव्यवस्थाओं को लेकर किया प्रदर्शन

Similar Posts