अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक

जोधपुर, स्काउट-गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर के संयोजन में योगा सप्ताह के अन्तर्गत सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सिरोला बेरा, सूरसागर के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने योग क्रियाओं का अभ्यास कर योग सप्ताह के आयोजन में अपना योगदान दिया। स्काउट-गाइड मण्डल मुख्यालय जोधपुर की ओर से अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है थीम पर आयोजित योग सप्ताह का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में इस विद्यालय के स्काउट-गाइड विद्यार्थियों ने स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापति के मार्गदर्शन में योगासन का अभ्यास किया। कोरोना काल में योग क्रियाओं का विशेष महत्व है। इसी क्रम में स्काउट-गाइड एवं कब-बुलबुल विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर से योग अभ्यास किया।

>>> वन-पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई ने संभागीय वन अधिकारियों की ली बैठक

छात्र नितेश, भाखरराम, खूमेश प्रजापत, अतिक मोहम्मद, जगदीश राणेजा, मोहित प्रजापत, कार्तिक प्रजापत, कब बालक लक्ष्य चौधरी कैलाश समीर खां, गाइड बालिकाएं किरण, मोनिका, संगीता, रेणु, बुलबुल बालिकाएं भूमिका, पूर्वी आदि ने अपने-अपने घर आंगन में योग क्रियाएं संपादित कर आमजन को अपने-अपने घर में रहकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संदेश दिया।