आदतन अपराधी की स्कॉर्पियो कुर्क
नवीन अपराधिक कानून के तहत कार्रवाई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आदतन अपराधी की स्कॉर्पियो कुर्क। पुलिस कमिश्नरेट ने आदतन बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नवीन अपराधिक कानून के तहत आदतन अपराधी प्रकाश गोदारा की लगभग बीस लाख रुपए की स्कॉर्पियो को न्यायालय के आदेश से कुर्क कराया है।
भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि प्रकाश गोदारा द्वारा कोई वैध आय का स्रोत नहीं है। वह डकैती,अपहरण,मारपीट व अवैध वसूली जैसे अपराधों के जरिए धन अर्जित कर संपत्ति खरीदता रहा।
ग्रामीण पुलिस ने 77 ग्राम एमडीएमए सहित दो तस्कर पकड़े
स्कार्पियो का उपयोग अपराध के लिए किया
जांच में यह भी प्रमाणित हुआ कि स्कॉर्पियो का उपयोग अपराध करने एवं लोगों को भयभीत करने के लिए बार-बार किया गया। पुलिस ने कहा कि 7 दिसंबर 2024 की डकैती, 24 अक्टूबर 2025 की अवैध वसूली व मारपीट की वारदात में भी स्कॉर्पियो का उपयोग हुआ था।
प्रकरण की जांच के बाद अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई प्रकरण) ने स्कॉर्पियो वाहन को कुर्क करने का आदेश जारी किया।
