सड़क धंसी स्कूटी सवार गिरा गम्भीर चोट आई

पूरी स्कूटी समा गई सड़क पर

जोधपुर,शहर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार को अचानक सड़क धंस गई,जिसमे एक स्कूटी सवार सड़क के साथ ही जमीन में धंस गया। जिससे चालक घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार दिन में भगत रोड से एक ट्रक जा रहा था। रेलवे स्टेशन के सामने उसके पिछले टायर से रोड दब गई,उसी के पीछे चल रहे एक स्कूटी सवार जब दबी सड़क के ऊपर से निकलने लगा तो सड़क धंस गई और स्कूटी सवार सहित उस गड्ढे में गिर गई। जिससे सवार को चोट लग गई। राहगीरों ने उसे सम्भाला और उठा कर बाहर निकाला।

scooty-rider-fell-on-the-road-got-serious-injury

क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि अमृता देवी चौराहे से भैरूजी चौराहे तक इस सड़क की स्थिति ऐसी ही हो रही है। प्रशासन इस तरफ ध्यान नही देता। उन्होंने बताया कि इसी रोड से होकर पाली,झालामण्ड,बासनी और हाईकोर्ट की तरफ को हजारों वाहन निकलते हैं। आज शनिवार का अवकाश होने से यातायात कम था और स्कूलों में भी अवकाश होने से बड़ा हादसा नही हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews