जानपर खेल कर बचाई ट्रैफिक पुलिस कर्मी की जान
जोधपुर,जानपर खेल कर बचाई ट्रैफिक पुलिस कर्मी की जान।शहर के राजीव गांधी नगर पुलिस थाने के हेड कुक अशोक बिश्नोई ने यातायात पुलिस कर्मी की जान बचाई।
हुआ यूं कि शहर के सीएचबी पुलिस थाने के पास ट्रैफिक सिग्नल पर एक स्कॉर्पियो को वहां तैनात पुलिस कर्मी ने रुकने का इशारा किया। इस पर स्कोर्पियो चालक ने दबंगई दिखाते हुए तेजी से गाड़ी को भगाते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी को बोनट से टक्कर मार कर लगभग 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
यह भी पढ़िए- प्रथम राजस्थान ओपन ईनामी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न
इसी समय यहां से गुजर रहे अशोक बिश्नोई ने बिना देर किए अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी मोटर साइकिल से पीछा करते हुए स्कोर्पियो के आगे मोटरसाइकिल को लगा कर स्कोर्पियो को रुकवा दिया। अपनी जान पर खेल कर अशोक बिश्नोई ने बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिस कर्मी की जान बचाई। स्कोर्पियो रुकने के बाद पुलिस ने उसका चालान कर स्कोर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को सीज किया। यह घटना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews