जोधपुर, ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी में कोरोना टीकाकरण के सुचारू नहीं होने पर चंद्रलाल खावा ने आमरण अनशन प्रारंभ किया है।
वैश्विक कोरोना संक्रमण काल में जहां संपूर्ण भारतवर्ष में टीकाकरण का दौर जारी है, वहीं जोधपुर शहर के नजदीक एशिया की सबसे बड़ी पंचायत कुड़ी भगतासनी में टीकाकरण सुचारू नहीं होने पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर आमरण अनशन प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी इस क्षेत्र में टीकाकरण के स्लाट बुकिंग में बाहरी लोगों का आगमन ज्यादा है जिससे स्थानीय निवासी टीकाकरण से वंचित रह रहे हैं। समय-समय पर चिकित्सा अधिकारियों को अवगत कराने के उपरांत भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर यह आंदोलन शुरू किया गया है। इस अवसर पर राजस्थान यूथ बोर्ड के पूर्व निदेशक ओमप्रकाश बिश्नोई, पृथ्वी सिंह राजपुरोहित, विनोद कुमार, कुड़ी पंचायत के वार्ड पंच संजय यादव, निशी श्रीवास्तव, व कमलेश तिवारी, धर्मेंद्र पवार, रविंद्र सियाग भी उपस्थित थे।

>>> 34 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ