Doordrishti News Logo

सारस्वत ने सामाजिक सरोकार से की जन्म दिवस शुरुआत

जोधपुर,अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अपने जन्म दिवस को जीवदया पर समर्पित करते हुए जोधपुर के नींबा निंबडी में बंदरो को भोजन कराने के साथ मंडोर स्थित गौशाला में गायों को भी भोजन कराया। इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों के अलावा परिवार जन व विभिन्न समाजसेवी भी हस्तीमल सरस्वत के साथ थे। हर व्यक्ति अपने जन्मदिवस को कुछ खास बनाने की कोशिश करता है। कुछ लोग परिवार के साथ पार्टी करते है,कुछ लोग समाज के साथ मिलकर बडे आयोजन करते है तो कुछ लोग अलग-अलग स्थानों पर जाकर अपने परिजन के साथ हिल स्टेशन पर जाकर जन्मदिवस मनाते हैं,जोधपुर के अधिवक्ता और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने अपने परिजन के साथ बंदरों और गायों की सेवा की। उन्होंने गायो को लापसी और चारा खिलाने के साथ ही यह संकल्प लिया कि यह केवल जन्मदिवस के अवसर पर ही नही जब भी अवसर मिलेगा इन प्राणियों की सेवा करेंगे।

ये भी पढ़ें- राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला 17 अप्रैल को

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के राजस्थान प्रदेश के युवा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने अपने जन्म दिवस पर सामाजिक सरोकार निभाते जोधपुर के मंडोर और नीमा नीमड़ी क्षेत्र में मूक प्राणियों की सेवा की,और शंकर मठ में पूजा अर्चना करने के साथ राजस्थान प्रदेश की खुशहाली की कामना की। सारस्वत ने निंबा नीमड़ी में बंदरों को केले,ककड़ी और मूंगफली खिलाए तो दूसरी ओर मंडोर गुफा स्थित शंकर मठ में गायों को चारा और लापसी खिलाया,शंकर मठ में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की।

ये भी पढ़ें- मजदूरों से भरी ट्रक 709 पलटी,एक की मौत

इस दौरान समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। इस दौरान लाल बूंद जिंदगी के संस्थापक रजत गौड और शुभम गौड़,समाजसेवी कांति सारस्वत, स्मिता सारस्वत,प्रोफेसर सुशील सारस्वत,सुभ्रा बाहेती,दलपत देवड़ा और समाजसेवी गोविंद बाहेती भी मौजूद थे। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि गायों और बंदरों की सेवा करना, वैसे तो संस्कारों में है लेकिन शुरू से लेकर अब तक जब भी अवसर मिलता है तब यही कोशिश करता हूं कि किसी गौशाला में चला जाऊं या फिर विभिन्न क्षेत्रों में वन्यजीवों को अपने हाथों से जाकर चारा खिलाऊं, तो ऐसे में सुकून का एहसास होता है। उन्होंने शाम को वृद्धजनों के साथ जन्मदिवस मनाया। जोधाणा वृद्धाश्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025