सारस्वत ने सामाजिक सरोकार से की जन्म दिवस शुरुआत
जोधपुर,अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने अपने जन्म दिवस को जीवदया पर समर्पित करते हुए जोधपुर के नींबा निंबडी में बंदरो को भोजन कराने के साथ मंडोर स्थित गौशाला में गायों को भी भोजन कराया। इस दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों के अलावा परिवार जन व विभिन्न समाजसेवी भी हस्तीमल सरस्वत के साथ थे। हर व्यक्ति अपने जन्मदिवस को कुछ खास बनाने की कोशिश करता है। कुछ लोग परिवार के साथ पार्टी करते है,कुछ लोग समाज के साथ मिलकर बडे आयोजन करते है तो कुछ लोग अलग-अलग स्थानों पर जाकर अपने परिजन के साथ हिल स्टेशन पर जाकर जन्मदिवस मनाते हैं,जोधपुर के अधिवक्ता और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने अपने परिजन के साथ बंदरों और गायों की सेवा की। उन्होंने गायो को लापसी और चारा खिलाने के साथ ही यह संकल्प लिया कि यह केवल जन्मदिवस के अवसर पर ही नही जब भी अवसर मिलेगा इन प्राणियों की सेवा करेंगे।
ये भी पढ़ें- राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार मेला 17 अप्रैल को
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के राजस्थान प्रदेश के युवा अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने अपने जन्म दिवस पर सामाजिक सरोकार निभाते जोधपुर के मंडोर और नीमा नीमड़ी क्षेत्र में मूक प्राणियों की सेवा की,और शंकर मठ में पूजा अर्चना करने के साथ राजस्थान प्रदेश की खुशहाली की कामना की। सारस्वत ने निंबा नीमड़ी में बंदरों को केले,ककड़ी और मूंगफली खिलाए तो दूसरी ओर मंडोर गुफा स्थित शंकर मठ में गायों को चारा और लापसी खिलाया,शंकर मठ में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की।
ये भी पढ़ें- मजदूरों से भरी ट्रक 709 पलटी,एक की मौत
इस दौरान समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई। इस दौरान लाल बूंद जिंदगी के संस्थापक रजत गौड और शुभम गौड़,समाजसेवी कांति सारस्वत, स्मिता सारस्वत,प्रोफेसर सुशील सारस्वत,सुभ्रा बाहेती,दलपत देवड़ा और समाजसेवी गोविंद बाहेती भी मौजूद थे। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि गायों और बंदरों की सेवा करना, वैसे तो संस्कारों में है लेकिन शुरू से लेकर अब तक जब भी अवसर मिलता है तब यही कोशिश करता हूं कि किसी गौशाला में चला जाऊं या फिर विभिन्न क्षेत्रों में वन्यजीवों को अपने हाथों से जाकर चारा खिलाऊं, तो ऐसे में सुकून का एहसास होता है। उन्होंने शाम को वृद्धजनों के साथ जन्मदिवस मनाया। जोधाणा वृद्धाश्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews