कन्या जन्म पर एक शाम पशुपतिनाथ के नाम संकीर्त्तन

  • कन्या का किया लाडकोड
  • बधाइयां बांटीं

जोधपुर,कन्या जन्म पर एक शाम पशुपतिनाथ के नाम संकीर्त्तन।कन्या जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एवं पुरुषोत्तम (अधिक) और श्रावण मास के चलते जालोरी गेट घांचियों का बास स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक शाम पशुपतिनाथ महादेव के नाम संकीर्त्तन का आयोजन किया गया।आयोजक सोनिया-मुकेश पंवार ने बताया कि उनके विवाह के बाद संतानोत्पत्ति नहीं हुई। सभी उपचार असफल रहे तब उन्होंने शिवमहापुराण कथा के दौरान पशुपतिनाथ महादेव की महिमा सुनी जिससे प्रेरित होकर उन्होंने पांच व्रत रखे और महादेव की कृपा से तीन माह पूर्व कन्या गौरांशी का जन्म हुआ।

ये भी पढ़ें- कलेक्टर ने विश्राम स्थल बैद्यनाथ मंदिर का लिया जायजा

कन्या जन्म की खुशी में आयोजित संकीर्त्तन में भजन गायक पंकज जांगिड़,अरुण गुर्जर और मंजू डागा ने भजनों और बधाई गीतों की प्रस्तुति दी। जिन पर बालकृष्ण की झांकी के रुप में तैयार गौरांशी को अपने हाथों में लेकर सभी ने नृत्य किया तथा लाडकोड करते हुए बधाइयां बांटीं और खुशियां मनाई। इस दौरान मीना सोलंकी,लक्ष्मी भाटी, काजल बोराणा,कविता भाटी आदि महिलाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलमंडली से सजाया गया और देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews