संगीत नाटक अकादमी का दो दिवसीय बाल प्रतिभा प्रतियोगिता सम्पन्न
बीकानेर के चैतन्य शहल और जयपुर की तनिष्का श्रीवास्तव को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का बाल पुरस्कार
जोधपुर,संगीत नाटक अकादमी का दो दिवसीय बाल प्रतिभा प्रतियोगिता सम्पन्न। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा आयोजित बाल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय शास़्त्रीय गायन व नृत्य प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हो गई। खचाखच भरे अकादमी सभागार में समापन के अवसर पर राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कला मर्मज्ञ रमेश बोराणा ने कहा कि शास़्त्रीय संगीत व नृत्य जीवन में बढते कोलाहल के बीच नई पीढी का रुझान भारतीय कला क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है।
ये भी पढ़ें- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश 14 जुलाई से
शास़्त्रीय संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में राजस्थान के कलाकारों ने अपनी पहचान अंतरराष्ट्रिय स्तर पर बनाई है। बोराणा ने कहा कि शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में बच्चों को बच्चे ही रहने दो। विजेताओं को बोराणा नेे पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार 11हजार रुपए,द्वितीय को सात हजार व तीसरे विेजेता को पांच हजार और सांत्वना पुरस्कार दो दो हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश ने बताया कि राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता में शास़्त्रीय गायन वर्ग में बीकानेर के चैतन्य सहल प्रथम, भीलवाडा की आलिया सैन द्वितीय, जोधपुर की हिताक्षी ठठेरा तृतीय, बांसवाडा के धन्य सोमपुरा व जयपुर के तनिष्क श्रीवास्तव को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायकों के अनुसार राजसंमद के रूद्वादित्य को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शास़्त्रीय नृत्य में जयपुर के तनिष्क श्रीवास्तव को प्रथम,दौसा की अवनि जैन को द्वितीय,जोधपुर के मेहू सुनिल वर्मा को तृतीय एवं जोधपुर की यशस्वी व मानवी को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया।
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में घायल की बीस दिन बाद मौत
अकादमी सचिव लक्ष्मीनारायण बैरावा ने बताया कि राज्य स्तरीय बाल व नृत्य प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल ने बाल कलाकारों के गायन व नृत्य की बारीकी से अध्ययन कर निर्णय दिया। शास़्त्रीय गायन व नृत्य के निर्णायकों में डीबी क्षीरसागर, डॉ. स्वाति शर्मा,रेखा ठक्कर व ज्योति गोस्वामी ने विजेताओं का चयन किया। उन्होंने कहा कि गायन में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बाल प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पर्यवेक्षक अकादमी उपाध्यक्ष अनिता ओर्डिया व मंच संचालन शैला माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अकादमी के कोषाध्यक्ष रमेश भाटी व सदस्य शब्बीर हुसैन,जेसी मालू , अरूण सिंह चारण व रमेश कंदोई उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews