1-37-lakh-fraud-from-jeweler-naveen-soni

ज्वैलर नवीन सोनी से 1.37 लाख की धोखाधड़ी

  • रुपए मांगने पर बदमाश ने वाटसअप कॉल कर धमकाया
  • पिस्टल के साथ फोटो देख घबराए सोनी  

जोधपुर,ज्वैलर नवीन सोनी से 1.37 लाख की धोखाधड़ी। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसियेशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं जोधपुर नई सडक़ व्यापारी संघ ज्वैलर्स एसोसियेशन अध्यक्ष नवीन सोनी के साथ एक शातिर ने धोखाधड़ी कर सोने के आइटमों की खरीद की। बदले में चेक दिया जो अनादरित हो गया। बकाया रकम मांगने पर बदमाश ने वाट्सएप कॉल कर धमकी दी। वाट्सएप डीपी पर बदमाश की फोटो पिस्टल समेत लगी देख कर सोनी घबरा गए। अब उन्होंने सदर बाजार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अग्रिम जांच आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- ज्वैलरी व्यापारी को मारी गोली,कंधा चीरकर निकली पीठ पार

दरअसल रातानाडा पुलिस लाइन के सामने रहने वाले नवीन सोनी की एक दुकान नई सडक़ पर शिवम ज्वैलर्स के नाम से है। जहां पर 14 जून को महिपाल सिंह राणावत नाम का एक शख्स आया और सोने के 14-15 लाख के आइटम खरीदने की इच्छा जताते हुए रकम चेक से देने की बात की। इस पर नवीन सोनी ने महिपाल सिंह नाम के शख्स को कहा कि इतनी बड़ी रकम वह चेक से नहीं ले सकते हैं। तब महिपाल ने कहा कि वह सोने की दो तीन आइटम की खरीद कर रहा है जिसका चेक दे रहा है। इस पर नवीन सोनी की दुकान से महिपाल ने एक पन्ना और हीरा जडि़त आइटम जिनकी कीमत 94760 और दूसरी प्लेन सोने का आइटम जिसकी कीमत 67800 रुपए थी। कुल 1.62 लाख की ज्वैलरी खरीदी। बदल में चेक दिया गया। महिपाल ने एचडीएफसी का चेक दिया। जिसे सोनी द्वारा अपनी बैंक में लगाने पर यह चेक अनादरित हो गया। इस पर सोनी ने महिपाल से संपर्क किया तो उसने ऑनलाइन खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। मगर शेष रकम एक दिन बाद देने को कहा। मगर रकम नहीं दी गई। रकम के लिए फोन करने पर महिपाल आनाकानी करने लगे। 28 जून को महिपाल ने सोनी को वाट्सएप कॉल कर धमकाया और रकम को भूलने को कहा। उसने कहा कि मुझे जानता नहीं है। वाट्सएप पर मेरी डीपी देख लेना। बाद में सोनी ने जब उसकी वाटसअप डीपी देखी तो वह पिस्टल के साथ लगी हुई थी। इस पर नवीन सोनी घबरा गए और अब सदर बाजार थाने में 1.37 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews