जोधपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कोरोना संक्रमण के बाद अब पहली बार कई आयोजन एक साथ करने जा रही है। अकादमी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती व अंतर्राष्ट्र्रीय अहिंसा दिवस को समारोह पूर्वक मनाएगी। तीन दिन चलने वाले आयोजन में अंतर्राष्ट्र्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार प्रस्तुति देंगे। भक्ति संध्या, बैले और कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। कलाकर यूपी, दिल्ली जयपुर से आएंगे। इधर टाउन हॉल में उन्हीं दर्शकों को प्रवेश मिल पाएगा जिन्हें कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके हो।

अकादमी 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक नमन महोत्सव शुरू होगा। 2 अक्टूबर को अकादमी भक्ति संध्या का आयोजन करेगी। जिसमें कलाकार राजेन्द्र वैष्णव स्वरांजली अर्पित करेंगे। अकादमी द्वारा 3 अक्टूबर को विश्व प्रसिद्ध कथक गुरु दिल्ली के राजेन्द्र गंगाणी व साथी नृत्यांगनाएं गांधी दर्शन आधारित बैले की प्रस्तुति देंगे। 4 अक्टूबर को राष्ट्र्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन होगा। इसमें अन्तर्राष्ट्र्रीय ख्याती प्राप्त शायर शीन काफ निजाम, व्यंग महारथी जयपुर के संम्पत सरल, स्वनाम धन्य, दिल्ली की किर्ति काले, उत्तर प्रदेश ऐटा के शायर अज्म शाकरी, दिल्ली के शायर आदिल रशीद और राजस्थानी कवि आईदान सिह भाटी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। टाउन हॉल में आयोजित होने वाला यह समारोह शनिवार की शाम 7 बजे से शुरु होगा। लेकिन दर्शकों को टाउन हॉल में आने के लिए कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी जरुरी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews