जोधपुर, जिले के मथानिया स्थित गगाड़ी क्षेत्र में बिजारिया बावड़ी गांव की सरहद में एक हिरण का कुछ शिकारियों ने गोली मार हिरण का शिकार किया। वे उसे ले जा रहे थे। उस समय सामने से पुलिस की जीप आती देख वे हिरण को वहीं छोड़ भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर एक युवक को पकड़ा है। उससे अब पूछताछ की जा रही है।

मथानिया पुलिस ने बताया कि बिजारिया बावड़ी की सरहद पर सडक़ किनारे एक हिरण पड़ा नजर आया। उन्होंने आसपास देखा तो कुछ युवक भागते हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस ने भागते युवकों का पीछा किया। दो युवक भाग निकले, लेकिन उन्होंने मिलकर एक युवक जगदीश गंवारिया को पकड़ लिया। मृत हिरण के गर्दन के नीचे की तरफ गोली लगने का एक घाव नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ आरंभ की है। आसपास के ग्रामीणों ने शिकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी रखी है। हिरण का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews