जोधपुर, क्षौरकार संस्थान जोधपुर, केश कला विकास प्रबंधन संस्था जोधपुर एवं नाई जागृति मंच जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, सईद अंसारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस एवं जिला कलेक्टर जोधपुर को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें राज्य सरकार को कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण सेन समाज की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया गया।
इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व मे फैली कोविड-19 महामारी जिससे पूरा विश्व जूझ रहा है। जिसके चलते सरकार द्वारा तकरीबन 45 दिन का पुनः लॉकडाउन लगाया। इसके बारे में अभी किसी को ज्ञात नही है कि यह और कितना लम्बा रहेगा जिसकी वजह से सभी की दिनचर्या और आम आदमी की आय के स्रोत पर काफी प्रभाव पड़ा है। किंतु राज्य सरकार द्वारा मजदूर वर्ग को मजदूरी करने की छूट देने के कारण मजदूर वर्ग तो अपने परिवार का पालन पोषण जैसे तैसे कर रहे हैं लेकिन क्षौरकार, ब्यूटी पार्लर, केश कलाकारों की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
क्षौरकार, ब्यूटी पार्लर, केश कला का कार्य करने वाले 90% सेन बन्धुओं की दुकान और मकान दोनों किराये पर हैं। जिससे उन्हें उनका जीवनयापन करने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि जो व्यक्ति किराये की दुकान से रोज कमा कर अपना गुजारा करता है उसके लिए अब इस लॉकडाउन में यह सम्भव नही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकार के आदेशानुसार इतने दिन तो जैसे तैसे निकाल दिए पर अब स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। क्योंकि घर बैठकर किसी का घर नहीं चलता।
मात्र 2 दिन भी अगर दुकान नहीं खुलती है तो अपने बीवी बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाता है। हमारे क्षोरकार बन्धुओ की स्थिति तो मजदूर वर्ग व बीपीएल परिवार से भी ज्यादा खराब है। पिछले लॉक डाउन में भी सैन समाज के कई संगठनों द्वारा आपको समाज की स्थिति के बारे में अवगत कराया था पर राज्य सरकार द्वारा आज तक किसी भी तरह की आर्थिक सहायता व सहयोग प्रदान नहीं किया गया। जिसके कारण दुकाने खाली करनी या बेचनी पड़ रही है।
इस संदर्भ में सैन समाज राज्य सरकार राजस्थान से निवेदन करता है कि इस समय की विकट स्थितियों को देखते हुए हमारी निम्न मांगे स्वीकृत कर सैन समाज को एक बड़ी राहत प्रदान करें जिससे समाज आपका आभारी रहेगा।
बीपीएल की तर्ज पर खाद्य सामग्री वितरण की जाए, पिछले 3 महीनो से लेकर लॉकडाउन तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, पिछले 3 महीनों से लेकर लॉकडाउन तक लाइट व पानी के बिल माफ किया जाए, कोरोना से क्षोरकार बंधु की मृत्यु होने पर परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, मजदूर कार्ड की तर्ज पर केश शिल्पी कार्ड बनाए जाएं, जल्द से जल्द केश कला बोर्ड राजस्थान का अध्यक्ष मनोनीत किया जाए। इस दौरान समाज सेवी मुन्नीलाल संखवाया, गोविंद प्रकाश टाक, पर्वतकुमार लवेरा, प्रताप दय्या, ओमप्रकाश पँवार मसूरिया, सुमेर खींची, अविनाश सैन “पलाड़ा, ओमप्रकाश पँवार भावला, पिंटूसा महामंदिर आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – टीकाकरण आपके द्वार अभियान शुरू