क़ेएन कॉलेज ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस आयोजन

जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस के अवसर पर विवि एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक प्रोफेसर संगीता लूंकड़ ने बताया कि इस अवसर पर जनवरी 2020 से अगस्त 2021 तक सेवानिवृत्त हुए करीब 27 से अधिक शिक्षकों का साफा, माला, श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया गया।

संस्कार आधारित नैतिक मूल्य

इस अवसर पर प्रोफेसर हुकम सिंह गहलोत, प्रोफेसर अनिल व्यास, सह-आचार्य डॉ. मेघाराम गडवीर, प्रोफेसर जसराज बोहरा, प्रोफेसर एसपी दुबे, प्रोफेसर अवधेश शर्मा, प्रोफेसर राकेश मेहता, प्रोफेसर सुरेश चंद्र माथुर, प्रोफेसर मदन गोपाल सोनी, प्रोफेसर कविता नरुका, प्रोफेसर रमन दवे, प्रोफेसर सीमा कोठारी, प्रोफेसर विनीता शर्मा, प्रोफेसर राजेन्द्र भंसाली, प्रोफेसर रजत भागवत, प्रोफेसर विनीता परिहार एवं डॉ. रेखा मेहता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में संस्कार आधारित एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा की आवश्यकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

प्रोफेसर त्रिवेदी ने गुरुकुल में दी जाने वाली 64 प्रकार की विधाओं का उदाहरण देते हुए उनकी उत्तरोत्तर जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के समय में अगर किसी चीज़ की कमी है तो वो है अच्छे शिक्षक की। उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रोफेसर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के कई संस्मरणों को साझा करते हुए शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में से प्रोफेसर एसपी दुबे, प्रोफेसर विनीता परिहार, प्रोफेसर रमन दवे, प्रोफेसर अवधेश शर्मा, प्रोफेसर सीमा कोठारी ने अपने उद्बोधन में अपने कार्यकाल के विभिन्न संस्मरण साझा किए।

इस दौरान विवि की कुलसचिव गोमती शर्मा, वित्त नियंत्रक मंगला राम विश्नोई एवं सिंडिकेट सदस्य एवं परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर केआर गेंवा सहित विवि के विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, निदेशक सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर बैंक के रीजनल मैनेजर सुरेश चंद्र, मुख्य प्रबंधक आलोक टंडन एवं जयदीप कच्छवाह सहित बैंक के अन्य कर्मचारियों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करने को बैंक का सौभाग्य बताया। विवि शिक्षक संघ के सचिव डॉ. हेमसिंह गहलोत ने इस आयोजन हेतु कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की पूरी टीम एवं बैंक ऑफ बड़ौदा का विशेष आभार व्यक्त किया। अंत में प्रोफेसर चंदन बाला, अधिष्ठाता विधि संकाय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. ललित पंवार एवं डॉ. राजश्री राणावत ने किया।

ये भी पढें – मलार मगरा होटल के सामने हाईवे से चोरी हुआ ट्रक व तेल के पीपे बरामद, पांच मुलजिम गिरफ्तार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews