Salasar Superfast will run

Salasar Superfast will run today

दिल्ली सराय के लिए आज से फिर चलेगी सालासर सुपरफास्ट

  • कोहरे की आशंका से की गई थी रद्द
  • हुई बहाल

Salasar Superfast will run: जोधपुर,रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट का संचालन शुक्रवार से बहाल करने का फैसला किया है। ट्रेन 23 दिसंबर से पूर्ववत समय सारिणी से चलेगी।रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल सेवा 22422/22421, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर का संचालन कोहरे की आशंका के मद्देनजर1दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Body donation : वन्यजीव पर्यायवरण प्रेमी बोराणा की देह मेडिकल कालेज को दान

रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग और कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन के बेहतर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए (Salasar Superfast) एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से बहाल करने का फैसला किया है। ट्रेन के संचालन समय और स्टॉपेज में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का पुनर्संचालन होने से सर्दी की छुट्टियों में दिल्ली की ओर आवागमन में यात्रियों को सुविधा होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews