Doordrishti News Logo

जोधपुर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के जोधपुर आगमन पर कई खिलाडिय़ों सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।
सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया के जोधपुर आगमन पर सर्किट हाउस में राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनियां

पूनिया जोधपुर राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रतिनिधि के तौर पर आई है। इस दौरान शारीरिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों का ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 1995 से डीपीसी के अभाव में प्रधानाचार्य का पद रिक्त है।

सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनियां

उन्होंने ज्ञापन में प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी कर समस्त व्याख्याताओं के पद भरवाने, छात्रावास बनाने, सभी खेलों के प्रशिक्षक लगाने, 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक, हॉकी का एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान व जिम्नेजियम हॉल बनवाने, तरणताल बनाने, प्रशिक्षणार्थियों के लिए डॉक्टर व कंपाउंडर उपलब्ध करवाने, सामान्य शिक्षा के कर्मचारी-अधिकारियों के स्थान पर योग्यताधारी वरिष्ठतम शारीरिक शिक्षकों को लगाने, जोधपुर के एथलेटिक अकेडमी की घोषणा करने की आदि मांग की गई।

Buy Best deals & save money everyday👆

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, जोधपुर जिलाध्यक्ष देवेंद्रसिंह चौहान, सुमित्रा पंवार, प्रकाश भादू, रज्जाक मोहम्मद, पदमसिंह, नवीन भाटी, डॉ लूणाराम, देवेंद्र चौधरी, मुन्नाराम चौधरी, कमल सारण, विनोद भगासरा सहित शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।