जोधपुर, बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया में आज साधू संत विशेष पूजा अर्चना के साथ रस्म अदायगी करेंगे। लोक देवता बाबा रामदेवजी का मेला जो कि इस बार भादवा सुदी बीज 06 सितम्बर 2021 से बाबा की दशमी 17 सितम्बर 2021 तक आयोजित होना था वह कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्थगित किया गया है। धार्मिक परम्परा और रीति रिवाज के अनुसार बाबा रामदेवजी के गुरू बालीनाथ के समाधि स्थल मसूरिया मंदिर में सोमवार 06 सितम्बर शाम 06.00 बजे साधू संतों द्वारा मेले की रस्म अदायगी की विशेष पूचा अर्चना कर शुभारम्भ किया जायेगा।
श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि सोमवार को शाम 6.बजे मसूरिया मंदिर परिसर में मेला रस्म अदायगी शुभारम्भ धार्मिक परम्परा के अनुसार किया जायेगा। इसमें शेखाला गादिपति संग हंसराज, हिंगलाज माताजी मंदिर चोखा के स्वामी सर्वानन्द गिरी, सिद्धनाथ मंदिर के महंत बलराम गिरी, दुर्गा मंदिर शास्त्रीनगर के पंडित महेन्द्र व्यास, समाज सेवक प्रफुल्ल भंडारी सहित अन्य प्रमुख लोगों द्वारा किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
अध्यक्ष चौहान ने बताया कि इस रस्म अदायगी के अवसर पर श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा उपाध्यक्ष शिव प्रसाद दैया, सचिव मफतलाल राखेचा, उप सचिव नरेन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष पुरूषोतम राखेचा, प्रचार मंत्री प्रवीण पंवार, धार्मिक मंत्री अनिल सोलंकी, विजय राखेचा, विरेन्द्र चौहान, रोशन परमार, अजय सोलंकी, राकेश गोयल, इत्यादि उपस्थित रहेंगे।
कोविड पालना की व्यवस्थाएं
अध्यक्ष चौहान ने बताया कि कोरोना की गाईड लाईन पालना के लिये श्रृद्धालुओं को बिना मास्क प्रवेश नही दिया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं। सैनेटाईजर की विशेष व्यवस्था की गई है। जातरूओं का टेम्प्रेचर चैकिंग सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं एवं प्रबन्ध किये गये हैं।
ये भी पढें – केंद्रीय रिजर्व पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में किया वृक्षारोपण
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews