ग्रामीण पुलिस ने की अपराधियों की धरपकड़,कई वांछित गिरफ्तार
28 टीमों ने 165 ठिकानों पर दी रेड
जोधपुर,ग्रामीण पुलिस ने की अपराधियों की धरपकड़,कई वांछित गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस ने इनामी अपराधियों की धरपकड़ करते हुए कई लोगों को पकड़ा है। इसमें टॉप टेन में शुमार अपराधी से लेकर वांटेड भी शामिल है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेद्रसिंह यादव ने बताया कि वान्छित इनामी अपराधी यथा हत्या,लूट,डकैती,एनडीपीएस,आर्म्स, आबकारी के साथ अन्य जघन्य अपराधों में वान्छित तथा इनामी अपराधी,वान्छित अपराधी,संगठित गिरोह के अपराधियों,माफिया, स्टैण्डिग वारन्टी,पीओ मफरूर के साथ सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो/विडियो वायरल करने वाले व अपराधियों को फॉलो करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए 28 टीमें बनाकर अपराधियों के सम्भावित 165 ठिकानों पर दबिंश देकर प्रभावी कार्रवाई की। इसके तहत 7 अपराधी जो कि आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट हत्या/हत्या का प्रयास लूट डकैती आदि जघन्य अपराधों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 13 स्थायी/उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 3 इनामी अपराधियों के साथ कुल 34 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
एसपी यादव ने बताया कि जिला टॉप -10 व 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी सोमराज विश्नोई मय अपने 1000 रुपये के इनामी अपराधी साथी महीराम विश्नोई के साथ गिरफतार किया गया। सोमराज विश्नोई जो मुख्य रूप से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में कुख्यात मुलजिम था।उसका दो किलो मीटर भाग कर पीछा कर पकड़ा जा सका।
यह भी पढ़ें – चोरी,लूट नकबजनी की 40 वारदातें करने वाला 15 हजार का इनामी गिरफ्तार
1000 हजार रुपए का इनामी अपराधी महीराम पुत्र रामाकिशन ईशरवाल विश्नोई निवासी चिकनी नाडी थाना लोहावट को भी एजीटीएफ ने भागते हुए का पीछा कर पकड़ा। इसी कड़ी में 15 हजार का इनामी अपराधी लोकेश पुत्र बंशीलाल धाकड़ निवासी राजपुरा खालसा पुलिस थाना छीपाबड़ोद जिला बारा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। वह वर्ष 2018 से पुलिस थाना बिलाड़ा में मादक पदार्थ की तस्करी में वान्छित मुलजिम था। इसी तरह इनामी अपराधी मधुसूदन पुत्र गोरधन राम ढ़ाका विश्नोई निवासी विष्णु की ढाणी थाना कापरड़ा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews