Doordrishti News Logo

विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को होगी रन फॉर एन्वायरमेंट

जोधपुर,विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को होगी रन फॉर एन्वायरमेंट का आयोजन किया जाएगा। 5 जून को समूचे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा। उप वन संरक्षक एवं जिला पर्यावरण समिति के सचिव ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार जोधपुर महानगर में पर्यावरण जन जागरूकता एवं एकल प्रयोग प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सोमवार 5 जून को प्रातः 6:30 बजे से रन फॉर एन्वायरमेंट का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें- रेलकर्मियों को पेंशन मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा-मेहता

उन्होंने बताया कि यह रैली संवित सर्किल से प्रारम्भ होकर एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पर समाप्त होगी।
उन्होंने समस्त जोधपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण जागरुकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक संदेश दें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews