श्रावण सोमवार को देवस्थान विभाग की ओर से शिवालयों में होगा रूद्राभिषेक
जोधपुर, प्रदेश में शांति, खुशहाली एवं समृद्धि के लिए देवस्थान विभाग द्वारा श्रावण मास में प्रमुख शिवालयों में रूद्राभिषेक का आयोजन करवाया जाएगा। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतीन कुमार गांधी ने बताया कि देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत के निर्देशानुसार जोधपुर संभाग में श्रावण माह के चार सोमवार में विभिन्न शिवालयों में प्रन्यास/जन सहयोग से रूद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने संभाग के चार मंदिरों का चयन किया है।
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई,प्रथम सोमवार को प्रन्यास मंदिर पीपलेश्वर महादेव,जसवंत कॅालेज(ओल्ड कैम्पस) के सामने रूद्राभिषेक होगा। 25 जुलाई को प्रन्यास मंदिर आपेश्वर महादेव,रामसीन जिला जालौर में,1 अगस्त को राजकीय आत्म निर्भर मंदिर श्रीसोमनाथ महादेव पाली एवं अंतिम सोमवार 8 अगस्त को प्रन्यास मंदिर श्रीमण्डलेश्वर महादेव मंदिर पालडी जोधपुर में रूद्राभिषेक का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि रूद्राभिषेक के लिए प्रमुख जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews