20-thousand-crossed-from-the-account-by-telling-electricity-bill-arrears-police-got-12100-refunds

बिजली बिल बकाया बताकर खाते से 20 हजार पार,पुलिस ने कराए 12100 रिफंड

जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स को शातिर ने बिजली बिल बकाया होने का बताकर ऑन लाइन खाते से 20 हजार 500 पार निकाल लिए। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की और 12100 रूपए रिफंड करवाए। शेष 8400 रूपए राशि पार कर ली गई।

फिलहाल पुलिस इसका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि ललित प्रकाश राठौड़ की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। उसने बताया कि किसी शख्स ने बिजली बिल बकाया का बताकर कॉल किया। बाद में उससे ऑनलाइन ऐनीडेस्ट स्टाल करवाया। ऐनीडेस्क स्टाल करते ही उसके खाते से 20 हजार 500 रूपए पार हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल ताराचंद ने साइबर पोर्टल पर संपर्क किया। तब पता कि रूपए ऑनलाइन गेम लूडो सुप्रीमो से निकाले गए हैं। तब वहां पर संपर्क किया गया। इस पर परिवादी के 12 हजार 100 रूपए होल्ड करवाने के साथ रिफंड करवाए गए। शेष 8400 रूपए क्रेडिट कर लिए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews