जोधपुर, राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिन के प्रवास पर आज जोधपुर पहुंच गए। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के मीडिया हाउस विश्व संवाद केंद्र के जोधपुर कार्यालय पर यह जानकारी प्रान्त प्रचार प्रमुख पंकज ने दी।
पंकज ने बताया कि संघ की शाखाओं के कार्य व कार्यकर्ताओं की देखरेख, विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, समाज के विभिन्न गणमान्य व प्रबुद्ध जनों से संवाद संपर्क, योजना लेकर देश के सभी प्रांतो में सरसंघचालक / सरकार्यवाह का प्रवास होता है। उसी क्रम में इस वर्ष राजस्थान के जोधपुर प्रांत में सरसंघचालक का प्रवास तय हुआ है। कोरोना काल के पश्चात यह प्रथम अवसर है जब सरसंघचालक जोधपुर आए हैं। जोधपुर पहुंचने पर सरसंघचालक का भावभीना स्वागत किया गया। प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा ने बताया कि 24 सितंबर से विभिन्न बैठकों का क्रम प्रारंभ होगा।
सरसंघचालक मोहन भागवत अपने जोधपुर प्रवास में राष्ट्र्रीय स्वंयसेवक संघ जोधपुर की प्रांत टोली, जागरण श्रेणी, संगठन श्रेणी, अनुसार प्रांतीय कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रांत के सभी प्रचारकों की बैठक, महानगर के कार्यकर्ताओं का प्रबोधन, चयनित गणमान्य व्यक्तियों की संपर्क सूची से संवाद आदि करेंगे। इन बैठकों में कोरोना काल के पश्चात निर्देशित सावधानियों के साथ निम्न कार्यों की समीक्षा सरसंघचालक अपने प्रवास के दौरान करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews