blind-teachers-will-be-honored-in-the-state-level-function-on-teachers-day

शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में होगा नेत्रहीन शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में होगा नेत्रहीन शिक्षकों का सम्मान

जोधपुर,शिक्षक दिवस के अवसर पर जोधपुर के प्रमुख सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नेत्रहीन शिक्षकों को आंगणवा स्थित राजकीय अंधविद्यालय में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक वंदना सांखला ने बताया कि हमारे सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय नेत्रहीन शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास होंगे,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जय नारायण व्यास विद्यालय के कुलपति डॉ केएल श्रीवास्तव और पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर कुसुम लता भंडारी होंगी।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न संभाग मुख्यालयों के अलावा अन्य जिलों के नेत्रहीन शिक्षकों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इन नेत्रहीन शिक्षकों का होगा सम्मान

नेत्रहीन शिक्षक प्रकाश चंद्र खींची, राजा शर्मा,जेताराम सुथार,अक्षय सुराणा,जसराज शर्मा,मंजू सिधावत, कमला छुटानी, शोभा चौधरी,अमित सिंह,लच्छा राम नागौरा,रमेश कुमार भाटी के अलावा अनूप शेखावत (नागौर),उत्तमा राम सुथार (बाड़मेर), अपर्न चौधरी(अजमेर),संदीप त्रिवेदी (अजमेर) लाल चंद्र रावत(उदयपुर), राजेंद्र वर्मा(जयपुर),बनवारी लाल सेन (कोटा)बनवारी लाल बेरवा(सवाई माधोपुर) बाबूलाल परमार(पाली) व भूप सिंह चौधरी(प्रताप गढ़) को सम्मानित किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts