Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के राइकाबा स्थित महादेव मंदिर में चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंध के बाद पुजारी के घर में भी चोरी की। वक्त घटना पुजारी घर पर ही था। रात को यह घटना हुई। उदयमंदिर पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि राइकाबाग महादेव मंदिर के पुजारीO पारिक पुत्र भंवरलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 1-2 मई की रात को अज्ञात चोर पहले मंदिर में घुसे। जहां दानपेटी के साथ तिजौरी के ताले तोड़क़र नगदी चुराई। फिर वे घर में घुसे और चांदी के पांच सिक्के, 20 हजार रूपए, दो मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा ले गए। घटना को लेकर उदयमंदिर पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

भी पढ़े :- जीवन बचाने को सख्ती से लागू करें महामारी रेड अलर्ट कर्फ्यू-मुख्यमंत्री