क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीददारी, 16 हजार की चपत

जोधपुर, शहर के पाल-एम्स रोड पर रहने वाले एक शख्स के क्रेडिट कार्ड से किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन 16 हजार की खरीददारी कर डाली। बाद में उसे इस घटना का पता लगा। अब चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया गया है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि पाल-एम्स अस्पताल रोड पर रिद्धि विनायक सोसायटी में रहने वाले मनोज कुमार पुत्र निहालचंद जैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पास किसी ज्योतिसिंह नाम के शख्स का फोन आया था। उसने खुद को आरबीएल का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। कार्ड के नंबर हासिल किए जाने के उपरांत उसने ऑनलाइन 16 हजार की खरीददारी कर डाली। घटना 14 अप्रेल को होना बताया गया है। मगर उसने रविवार को इस बाबत केस दर्ज करवाया। पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

ये भी पढ़े :– जिला कलेक्टर ने किया एमडीएम स्थित कोविड विंग का निरीक्षण0

Similar Posts