robbery-in-school-and-house

स्कूल और मकान में चोरी

जोधपुर,शहर के प्रतापनगर सदर और प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक स्कूल और मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सामान और नगदी चुराई। संबंधित थानों में चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि घोड़ों का चौक हाल जगदंबा कॉलोनी में निजी स्कूल कृष्णा बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत गजराज पुत्र बाबूलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि अज्ञात चोर स्कूल से 8-10 हजार रूपए चोरी कर ले गए। स्कूल का ताला तोडकर प्रवेश किया। दूसरी तरफ प्रतापनगर पुलिस के अनुसार राजीव गांधी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी मोहम्मद अहमद के मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से नगदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews