जोधपुर, आरओ एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सोजती गेट व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी को साथ लेकर गुरुवार को गजेंद्र सिंह शेखवात केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के निवास जाकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया। इससे पहले जोधपुर आरओ एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं व्यापार संघ अध्यक्ष शिव कुमार सोनी का साफा माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आरओ एसोसिएशन के पोस्टर का विमोचन किया गया।

सचिव रोहित शर्मा ने अपने एसोसिएशन के कार्यो के बारे में अवगत कराया। जलशक्ति मंत्री द्वारा एसोसिएशन के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि लॉकडाउन अब नही लगे भगवान से यही प्राथना करते हैं लेकिन अगर ऐसी स्थिति होती है तो एसोसिएशन को जरूरी आवश्यक कार्य में शामिल किया जाएगा और राजस्थान में एसोसिएशन के इंजीनियर जरूरी कार्य मे शामिल कर आदेश में वाटर फिल्टर्स सेनेटाइज़ेशन यूनिट को लिया जाना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में संगठन के सरंक्षक अरुण भंडारी अध्यक्ष, विशाल वर्मा सचिव, रोहित शर्मा कोषाध्यक्ष, योगेश सोनगरा सह सचिव, पंकज उमरनिया वरिष्ठ सहयोगी, गौतम भंसाली उपाध्यक्ष, आसन दास सोनी व सदस्य नरेश सोलंकी, देवेश सोनगरा, प्रवीण चौधरी, सूरज चौधरी, राज सयानी, अलंकार जोशी,हर्ष उमरानियां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें –नख से शिख तक सजी धजी तीजणियों में छाया उल्लास

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews