राइजिंग राजस्थान समिट प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा- शेखावत

जोधपुर,राइजिंग राजस्थान समिट प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा-शेखावत। केंंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आज देश विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने जा रहा है। इसमें राजस्थान की भूमिका भी अग्रणी रहेगी। वे मंगलवार की देर शाम जोधपुर पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए।

इसे भी पढ़ें – श्रीमद्भगवत गीता की 1008 तुलसी दल से होगी अर्चना

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत एक बड़ी छलांग लगाते हुए 11वीं अर्थ व्यवस्था से या कहूं कि फ्रजाइल अकॉनोमिक से निकल कर रोबोज अकॉनामी फाइल्स में आया है। तेज गति से तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी औद्योगिक विकास की मिनरल और निवेश की अपार असीम संभावनाएं है। आने वाले समय में राजस्थान संभावनाओं के उस द्वार पर खड़ा है जहां राजस्थान में मिनरल,पर्यटन की संभावनाएं है। भारत की अर्थ व्यवस्था में राजस्थान ग्रोथ इंडिया बन सकता है।

शेखावत ने कहा कि राइजिंग समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत में लगातार निवेश बढ़ रहा है। यह राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। राजस्थान में निवेशकों का उस पर भरोसा है और उसका प्रमाण यह है कि 35लाख करोड़ के एमओयू होना देश किसी भी राज्य में नहीं हुए है।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को भी बधाई दी है। उन्होंने राजस्थान सरकार के एक साल के कार्यकाल को सुनहरा बताते हुए कहा कि आने वाला समय राजस्थान के लिए और भी सुनहरा होगा।