rhythm-academys-summer-camp-ends

रिदम एकेडमी का समर कैंप सम्पन्न

  • प्रशिक्षणार्थियों को दिए प्रमाण पत्र
  • कैम्प में नृत्य की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया
  • 100 प्रशिक्षणार्थी बने नृत्य कौशल में निपुर्ण

जोधपुर,शहर के पावटा सी रोड स्थित रिदम डांस एकैडमी में चल रहा समर कैम्प मंगलवार को प्रशिक्षणार्थियों की शानदार प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हो गया। इस कैम्प में 100 से अधिक लड़कियां व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के नृत्य कला का प्रशिक्षण लिया। रिदम डांस एकेडमी में उन्हें उनके पसंदीदा नृत्य भरतनाट्यम्, कथक,घूमर,फोक डांस,बॉलीवुड तथा ज़ुंबा का उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया दिया गया।

ये भी पढ़ें-टॉप-10 के एक-एक लाख के ईनामी गैंगस्टर विक्रम सिंह नांदिया व उसका साथी हिस्ट्रीशीटर दिनेश बम्बानी गिरफ्तार

रिदम डांस एकेडमी की डायरेक्टर डॉ सीमा राठौड़ ने बताया कि रिदम डांस एकेडमी 11 वर्ष से लगातार इस तरह के कैम्प और क्लास के माध्यम से प्रशिक्षण दे रही है। उन्होंने ने बताया कि उनका उद्देश्य राजस्थानी डांस को बढ़ावा देना है। इस कैम्प में घरेलू महिलाओं के साथ बच्चों को भी नृत्य कला का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। यह कैम्प 30 मई से शुरु हुआ था जिसका समापन आज मंगलवार 20 जून को रंगारंग प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सीमा राठौड़ ने बताया कि इस बार कैम्प में डांस के अलावा फाइन आर्ट,बेसिक स्कैच,पेंटिंग और मेहंदी का भी प्रशिक्षण दिया गया जिसे काफी सराहना मिली।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews