- संभाग के जिला कलक्टर्स से वीसी से जानी योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति
- 17 तक सभी सूचनाएं आवश्यक रूप से भिजवाने के दिए निर्देश
जोधपुर, संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने बुधवार को एनआईसी वीसी रूम से संभाग के सभी जिला कलक्टर्स से मुख्य सचिव निरंजन आर्य की 18 सितंबर को जोधपुर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाने वाली फ्लैगशीप योजनाओं की पीपीटी पर चर्चा व समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त ने संभाग के प्रत्येक जिले के कलक्टर द्वारा तैयार की गई पीपीटी को देखा व फ्लैगशीप योजनाओं,बजट घोषणाओं,मुख्यमंत्री घोषणाओं, जिले की कानून व्यवस्था से संबंधित पांच-पांच इश्यू व प्रशासन शहर के संग व गांवों के संग अभियान की तैयारियों के एक-एक बिंदु पर चर्चा की और इन पर फ्लैगशिप योजनाओं की पीपीटी से समीक्षा की।

संभागीय आयुक्त ने वीसी के दौरान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के लक्ष्य,बीमा क्लेम, अधिकृत अस्पताल,लाभांवित मरीज, अनुमोदित दावे व भुगतान किए गये दावे व शिकायतों,मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में जिलेवार लाभांवित मरीज व जांचों की संख्या दवाईयों की उपलब्धता,चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध निःशुल्क जांच के लिए मैनपाॅवर उपकरणों की स्थिति की जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने कोरोना टीकाकरण व तीसरी लहर की तैयारी के लिए टीकाकरण, टीकों की उपलब्धता, उपलब्ध आॅक्सीजन संसाधन,आॅक्सीजन प्लांट की स्वीकृति,तैयार प्लांट,आॅक्सीजन कन्सट्रेक्टर,आॅक्सीजन बैड,आईसीयू बैड,घर-घर सर्वे व तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बच्चों के बचाव की तैयारियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से ली।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
उन्होंने वीसी से जिलों में मुख्यमंत्री पेंशन योजनाएं, पालनहार योजनाएं व सिलिकोसिस नीति के तहत लाभान्वितों की संख्या व पेडिंग प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने वृद्धजन पेशंन योजना, एकलनारी, विधवा पेंशन योजना में लाभांवित के बारे में जिलेवार प्रगति की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के भौतिक लक्ष्यों के विरूद्ध गत वर्ष व इस वर्ष की प्रगति व कठिनाईचयों के बारे जाना व अब तक दिए गये जल कनेक्शन की प्रगति जानी। वीसी में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में पात्र औद्योगिक ईकाईयों को निवेश अनुदान,रोजगार,रोजगार अनुदान,रोजगार सृजन, विद्युत कर छूट,भूमि रूपान्तरण शुल्क मे छूट व प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति जानी। उन्होंने जनआधार योजना में नामांकित परिवार एनएफएसए के अवितरण कार्ड की स्थिति, प्रथम व द्वितीय स्तर पर सत्यापन की स्थिति, राशनकार्ड की जनआधार से मैपिंग व नामांकन की प्रगति की जानकारी ली।
जिलेवार बुवाई व अल्पवृष्टि के कारण रिलीफ कार्य, कृषि बीमा प्रगति, प्रस्तुत कृषि बीमा दावे, अनुमोदित बीमा दावे व भुगतान की स्थिति के बारे में व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की जिलेवार स्वीकृतियां व निर्मित आवासों की प्रगति व एक वर्ष से अपूर्ण आवासों की संख्या के बारे में तैयार पीपीटी देखी। जिलो में चल रही इंदिरा रसोई योजना में जिलेवार लाभांवित व्यक्तियों की संख्या का गत वर्ष व इस वर्ष के वर्तमान माह तक की प्रगति की तुलनात्मक प्रगति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति जानी
संभागीय आयुक्त ने संभाग में कुल बजट घोषणाओं,पूर्ण बजट घोषणाओं,प्रगतिरत बजट घोषणाओं, व अब तक शुरू नही हुई बजट घोषणाओं की जानकारी ली व शुरू नहीं हुई उनका कारण जाना।
प्रत्येक जिले के कानून व्यवस्था से जुड़ा इश्यू
प्रत्येक जिले के कानून व्यवस्था से जुड़े पांच-पांच इश्यू जिनकी मुख्य सचिव बैठक में चर्चा की जायेगी उनकी भी जानकारी ली।
प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान की तैयारी
उन्होंने प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांवों के संग अभियान के लिए जिलेवार तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर जोधपुर इन्द्रजीत सिंह ने जोधपुर जिले की प्रगति की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। कलक्टर बाड़मेर लोकबंधु, कलक्टर पाली अंशदीप, कलक्टर सिरोही भगवती लाल कलाल, कलक्टर जैसलमेर आशीष मोदी व कलक्टर जालोर नम्रता वृष्णि ने अपने-अपने जिले में मुख्य सचिव बैठक के लिए तैयार पीपीटी के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक सिरोही धमेन्द्र सिंह यादव ने भी अपने जिले की कानून व्यवस्था के बारे में व इश्यू के बारे में बताया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, डीएसओ अनिल पंवार, अतिरिक्त निदेशक डीओआईटी एसएल भाटी, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी एलएन बैरवा भी उपस्थित थे।
ये भी पढें – एसीबी के जाल में यूं फंस गया हैडकांस्टेबल नेमाराम.. पीडि़त को लेकर टीम परीक्षास्थल के बाहर घूमती रही
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
