Doordrishti News Logo
  • पुलिस ने 70 हजार होल्ड करवाए
  • पता लगते ही खाता बंद करवाने के साथ 1.30 लाख भी बचाए

जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र गुलाब सागर का बच्चा क्षेत्र में रहने वाले बैंक सेवा से निवृत केशियर को कस्टमर केयर पर संपर्क करना भारी पड़ गया। शातिर ने ऑनलाइन ठगी करते हुए उनके खाते से 12 लाख 70 हजार 600 रूपए पार कर लिए। पुलिस को सूचना मिलने पर 70 हजार रूपए बचा लिए गए। एक खाते में पड़े सवा लाख रूपए भी बचा लिए। समय पर वे पुलिस को सूचना देते तो संभवत: इतनी बड़ी रकम साफ होने से बच जाती है। मंगलवार को वे पुत्र के साथ सदर कोतवाली थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने अब धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि बाला हाऊस गुलाब सागर का बच्चा में रहने वाले 61 साल के विजय प्रकाश गहलोत पुत्र उदाराम बैंक  केशियर के पद से सेवानिवृत हैं। उनकी हर माह पेंशन आती है। इस माह पेंशन नहीं आने पर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर पर गूगल सर्च कर नंबर तलाशे। फिर संभवत: वहां किसी शातिर ने नंबर को लेकर उनसे खाता संबंधी संपूर्ण जानकारी जुटा ली। इतना ही नहीं एटीएम के पिन नंबर तक ले लिए।

फिर शातिर ने धड़ाधड़ खाते से रकम साफ करनी शुरू कर दी। पहले दो लाख फिर ढाई लाख इस तरह 13 लाख 600 रूपए पार कर लिए। मोबाइल पर आए संदेशों को उन्होंने अपने पुत्र को बताया तब पुलिस को सूचना दी गई। थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि जब तक पुलिस को सूचना मिलती तब तक काफी देर हो चुकी थी। फिर भी पुलिस ने थाने के साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल ताराचंद की मदद से उनके 70 हजार रूपए होल्ड करवा दिए। साथ ही एक बैँक का खाता भी तुरंत बंद करवा दिया। अन्यथा उसमें रखे करीबन डेढ़ सवा लाख रूपए भी पार हो जाते। यानी विजय प्रकाश गहलोत के खाते से शातिर ने 12 लाख 30 हजार 600 रूपए पार कर लिए। यह रूपए उनको गत वर्ष सेवानिवृति पर ही आए थे।

ये भी पढें – पेयजल लाइन तोडक़र पानी चुराने का आरोप

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews