साप्ताहिक विशेषज्ञ परामर्श क्लिनिक का पुनः शुरू
- क्षेत्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य केन्द्र
- वृद्धजन के लिए सप्ताह में 6 दिन विशेषज्ञों की सेवाएं रहेगी उपलब्ध
जोधपुर,साप्ताहिक विशेषज्ञ परामर्श क्लिनिक का पुनः शुरू। क्षेत्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को साप्ताहिक विशेषज्ञ परामर्श क्लिनिक का पुनः संचालन शुरू किया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ परामर्श क्लिनिक का अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.अरूण वैश्य एवं मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षण डॉ नवीन किशोरिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें – भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को रद्द
वृद्धजनों की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए विषय विशेषज्ञ क्लिनिक प्रारंभ किया गया है। इस विषय विशेषज्ञ के प्रथम दिन डॉ सुरेन्द्र प्रजापत मनोचिकित्सक ने परामर्श दिया। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया ने बताया कि क्षेत्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य केन्द्र पर बुजुर्गो के स्वास्थ्य को देखते हुए सप्ताह में 6 दिन विभिन्न विशेष रोगों के लिए विभिन्न विशेषज्ञ की सेवाएं प्रातः 11 से 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
सोमवार को मनोचिकित्सक, मंगलवार को दंत रोग विशेषज्ञ, बुधवार को ओंकोलोजी (कैंसर) विशेषज्ञ, गुरुवार को नेत्र विशेषज्ञ, शुक्रवार को चर्मरोग विशेषज्ञ एवं शनिवार को यूरोलॉजी (मूत्र संबंधी रोग) विशेषज्ञ की सुविधा बुजुर्ग मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी। बुजुर्ग व्यक्ति सुविधा के लिए नियत वार को परामर्श क्षेत्रिय वृद्धजन स्वास्थ्य केन्द्र पर ले सकते हैं। पेट संबंधी (ग्रेस्ट्रो), न्यूरोलोजी नसों की बीमारी के लिए एवं किडनी संबंधी बीमारी के लिए आउटडोर इसी बिल्डिंग में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – फ्लाई ओवर के प्रस्तावित स्थल का किया अवलोकन
कार्यक्रम में क्षेत्रिय वृद्धजन स्वास्थ्य केन्द्र की सहायक नोडल ऑफिसर डॉ प्रतिमा चौहान,डॉ हरीश अग्रवाल, डॉ.नमित माथुर,डॉ.रजत,डॉ मनीषा चौहान,डॉ दीपक टॉक,डॉ.संदीप अरोड़ा,उप अधीक्षक मथुरादास माथुर अस्पताल,कंचन रावल,नर्सिंग अधीक्षक,नर्सिंग स्टॉफ अलका, अरशद,खेमशंकर,मोनिका,लक्ष्मी, रेजीडेन्टर डॉ.गौरीशंकर,डॉ. अजय, डॉ.मोनिका,डॉ. मोहित,डॉ.निधि, अजय कुमार सोलंकी आदि उपस्थित थे।