जोधपुर, शहर में बुधवार की रात्रि को आंधी-तुफान का मौसम होने के कारण सुरपुरा फिल्टर हाउस को विद्युत आपूर्ति करने वाले फीडर में तकनीकी व्यवधान के कारण 13 मई को सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित जलापूर्ति किया जाना संभव नहीं हो सका। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि फीडर में तकनीकी व्यवधान गुरूवार दोपहर 3 बजे तक दुरूस्त नहीं होने पर जलापूर्ति नही हो पाई। उन्होंने बताया कि 13 मई को शेष रही जलापूर्ति 14 मई को एवं 14 को की जाने वाली जल आपूर्ति 15 मई को की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 मई की रात्रि 8 बजे सेे 17 मई की रात्रि 8 बजे तक केवल सुरपुरा फिल्टर हाउस पर अति आवश्यक रख रखाव एवं सफाई कार्य के लिए बंद(शट डाउन) नहीं रखा जाएगा।

सादगी पूर्ण ढंग से मनाई ईद