माघ बीज पर मसूरिया बाबा के मंदिर में हुए धार्मिक अनुष्ठान

जोधपुर,जन-जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेवजी के गुरु बालीनाथ की समाधि स्थल मसूरिया मंदिर पर सोमवार को माघ शुक्ल पक्ष बीज पर प्रात: अभिषेक व मंगला आरती के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुए।
मसूरिया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि माघ माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया (माही बीज) पर सुबह पांच बजे अभिषेक व छह बजे मंगला आरती की गई तथा शाम को आरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया।

religious-rituals-performed-in-masooriya-babas-temple-on-magh-beej

ये भी पढ़ें- नाबालिग का अपहरण,सोशल मीडिया पर मां को धमकी

वर्ष में दो बार मेले का आयोजन

माघ मास व भाद्रपद मास को वर्ष में दो बार मेले का आयोजन होता है, इस मेले में देशभर के श्रद्धालु रामदेवरा व मसूरिया मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। माघ शुक्ल पक्ष बीज को लेकर मंदिर को आकर्षक फूल मंडली से सजाया गया। शाम को आरती के पश्चात शहर के प्रसिद्ध बेंडवादक भजनों की प्रस्तुति दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews