जोधपुर, मथुरादास माथुर अस्पताल में सोमवार से विभिन्न विभागों की ओपीडी नियमित शुरू हो गई।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि एमडीएम जनाना विंग कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है। इस केंद्र में मरीजों के लिए आइएलआइ ओपीडी, सस्पेक्टेड कोविड वार्ड, पोस्ट कोविड वार्ड, कोविड वार्ड सस्पेक्ट, आइसीयू, कोविड ओटी, कोविड लेबर रूम व व कोविड डे केयर सेंटर सुविधाएं एक ही छत के नीचे रखी गई है। सोमवार से पूर्व की भांति दूसरे विभागों की ओपीडी व आइपीडी सेवाएं भी शुरू कर दी गई ताकि नॉन कोविड मरीजों को पहले की तरह सुविधाएं मिल सके। मेडिसिन विभाग में गठित नई यूनिट का वार्ड सुपर स्पेशलिएटी ब्लॉक के चतुर्थ तल पर संचालित किया गया है जिससे मेडिसिन विभाग में 30 बैड्स की बढ़ोतरी होगी। डॉ. आसेरी ने बताया कि सोमवार से ही दो नए मॉड्यूलर ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन थिएटर व 1 ऑर्थोपेडिक इमरजेंसी ओटी भी मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए शुरू किया गया है। हाल ही में 35 बैड का नया कैंसर वार्ड व 17 बैड की सीसीयू सेवाएं भी प्रारंभ की गई हैं।