refunded-1-73-lakhs-for-cheating-four-people

चार लोगों से हुई ठगी के 1.73 लाख रिफण्ड कराए

चार लोगों से हुई ठगी के 1.73 लाख रिफण्ड कराए

साइबर क्राइम

जोधपुर,कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने खांडा फलसा के कुछ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी के प्रकरणों का निस्तारण करने हुए 1.73 लाख से ज्यादा की राशि रिफण्ड करवाई। पीडि़तों ने इसके लिए पुलिस का आभार जताया।

पुलिस उपायुक्त डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि साइबर अपराध को रोकने के लिए आमजन से अपील की जा ही रही है साथ ही जिनके साथ फ्रॉड हुआ उनकी राशि को भी रिफण्ड करवाया जा रहा है। समय प सूचना मिलने पर पुलिस की साइबर सैल तुरंत कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- पत्रकार के विरूद्ध झूठी एफआईआर पर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का कड़ा विरोध

खांडा फलसा थानाधिकारी गीता विश्रोई ने बताया कि झंवर के गणपत सिंह ने अपने साथ 40 हजार, एयरफोर्स के हुकमाराम ने 65 हजार रुपए, चौखा निवासी मूलसिंह ने 74 हजार 999, गौतमसिंह ने 11 हजार के ठगी की जानकारी पुलिस को दी थी। इनके राशियों को यूपीआई गेटवे के माध्यम से पार कर लिया गया था। इस पर कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश विश्रोई द्वारा इसका पता लगाया गया। नंबरों को ट्रेस कर पीडि़तों के खातों में क्रमश: 40 हजार,50 हजार,74 हजार 999, 9000 रूपए रिफण्ड करवाए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts