निर्माणाधीन भवन से दूसरी बार आरसीसी प्लेटें चोरी

फुटेज में दिखे बाइक सवार चोर

जोधपुर,निर्माणाधीन भवन से दूसरी बार आरसीसी प्लेटें चोरी। शहर के महादेव नगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन के बाहर रखी आरसीसी प्लेटें चोरी हो गई। यहां से दूसरी बार चोरी होना बताया गया है। भवन मालिक ने अब पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया है।
महादेव नगर चौहाबो निवासी सवाई सिंह भाटी पुत्र दौलतसिंह भाटी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमेें बताया कि उसके भवन का इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। 15 दिन पहले भवन से 21 आरसीसी प्लेट चोरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें – भारत तिब्बत मैत्री संघ की राष्ट्रीय बैठक नई दिल्ली में आयोजित

अब 23 जनवरी को फिर अज्ञात चोर यहां से 11 प्लेट चोरी कर ले गए। यह दूसरी बार चोरी हुई है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि बाइक पर आ रहे दो बदमाशों द्वारा यह प्लेटें चोरी कर लेकर गए है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। फुटेज से चोरों की पहचान कर तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews